Katni railway news मैहर दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन सदस्य कटनी स्टेशन में हुए बेहोश, जहर खुरानी की आशंका
मैहर से मां शारदा के दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन सदस्य कटनी स्टेशन में बेहोश हो गए। बीती रात हुई इस घटना के बाद स्टेशन में हडक़ंप मच गया।
कटनी।मैहर से मां शारदा के दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन सदस्य कटनी स्टेशन में बेहोश हो गए। बीती रात हुई इस घटना के बाद स्टेशन में हडक़ंप मच गया। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार परिवार जबलपुर का यह परिवार मैहर से कटनी ही आ रहा था। यहां पर इनकी अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुकने की योजना थी।
यहां पर किसी अनजान बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दिया पानी पीने की की वजह से परिवार के तीन सदस्यों की तबियत कटनी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही बिगड़ गई। यह हरिद्वार जबलपुर ट्रेन स्टेशन पर अचानक ट्रेन से उतरने के बाद तबियत बिगड़ जाने के कारण पति-पत्नी और बच्ची को इलाज के लिए आरपीएफ ने शासकीय जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी बच्ची व पति की हालत में सुधार हो गया है।
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह अपनी पत्नी पूजा ठाकुर के साथ जबलपुर से मैहर गया था। मैहर से कटनी आकर एक दिन रुकने की योजना थी। मैहर से वे लोग कटनी पहुंचे। कटनी स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद ही पति पत्नी और बेटी की तबियत बिगड़ गई। बच्ची के अलावा पति पत्नी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। छोटी बेटी वंशिका होश में थी। उसने बताया की उनके पापा और मम्मी और छोटे भाई को एक बुजुर्ग ने पानी पिलाया था और जैसे ही सभी कटनी में उतरे वह बेहोश हो गए। जीआरपी ने बताया कि परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया है। वह देर से रखा खाने के कारण ही बीमार हुए होंगे। अब सभी ठीक हैं। जहर खुरानी आशंका कम इसलिए लग रही है क्योंकि उनका सामान पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं उनकी अस्पताल की रिपोर्ट भी नार्मल बताई गई है। फिर भी जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।