google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi accident चार पहिया ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

रीठी थाना अंतर्गत हुए हादसे में एक ऑटो ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं

 

  रीठी पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा 

 कटनी। रीठी थाना अंतर्गत हुए हादसे में एक ऑटो ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।  पुलिस ने बताया कि रीठी से मुहास की तरफ जा रहे ऑटो क्रमांक एमपी 21 आर 1644 को चारपहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए 6937 के चालक ने टक्कर मार दी। घटना बीती देर शाम की बताई जा रही है। इस घटना में चिरुहला निवासी वृद्ध केसरी प्रसाद दुबे(60) की मौत हो गई जबकि एक तीन सवार सिया बाई रघुवंशी(60) निवासी जुगिया ग्राम थाना चंदिया,  विनोद सोनकर(22) निवासी बडग़ांव, संतोष पटेल(29) निवासी खाम थाना रीठी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के बेटे गनेश प्रसाद ने बताया कि उसके पिता बांदकपुर गए थे। वहां से वह लौट रहे थे। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।  

You may have missed