google1b86b3abb3c98565.html

Katni rithi news कार ने मारी टक्कर एक युवक की मौत एक घायल

रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव के पास हुआ हादसा
 रीठी।  रीठी के बडग़ांव  के समीप एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी ।


कटनी।रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव के पास हुआ हादसा
 रीठी।  रीठी के बडग़ांव  के समीप एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी ।इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से कटनी जिला अस्पताल लाया गया ।जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया । दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार श्यामलाल कोल पिता कुंजीलाल कोल उम्र 38 वर्ष निवासी जिला पन्ना रेपुरा एवम नत्थू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खुरसा जिला पन्ना दोनों रीठी मुहास मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव के समीप एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी।  इससे दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है। दोनों घायल युवाओ को 108 एम्बुलेंस की सहायता से राहगीरों द्वारा आनन फानन में कटनी जिला अस्पताल लाया गया ।जहां इलाज के दौरान श्याम लाल कोल ने दम तोड़ दिया । वहीं नत्थू यादव की यादव गम्भीर बताई जा रही है। इसका जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

You may have missed