Katni rithi crime news : सरफिरे युवक ने दागीं दनादन गोलियां रीठी के इमलाज में घटना से सनसनी
कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के इमलाज गांव में एक सरफिरे युवक ने दनादन गोलियां दागीं। इस घटना से पूरे रीठी क्षेत्र में सनसनी मची है। जानकारी के अनुसार इमलाज निवासी ने एक पिता के सिर्फ यह पूछने पर दनादन गोलियां चलाईं कि उसने उसकी बेटी के साथ क्यों मारपीट की।
कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के इमलाज गांव में एक सरफिरे युवक ने दनादन गोलियां दागीं। इस घटना से पूरे रीठी क्षेत्र में सनसनी मची है। जानकारी के अनुसार इमलाज निवासी ने एक पिता के सिर्फ यह पूछने पर दनादन गोलियां चलाईं कि उसने उसकी बेटी के साथ क्यों मारपीट की। पुलिस ने घटना के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय नागरिकों की मदद से पिता को अस्पताल लाया गया है।
मामले में पुलिस ने बताया कि इमलाज गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे एक युवक ने एक प्रौढ़ को गोली मारनेकी घटना प्रकाश में आई है। इसमें रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी (48) के पैर में गोली दो गोली मारी गई। पीडि़त को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती रघुवीर सोनी ने बताया कि शिवम मिश्रा नामक युवक ने रघुवीर सोनी की पुत्री के साथ किसी कारण से मारपीट की थी। पीडि़त पिता ने बताया कि दोष सिर्फ इतना ही था कि उसने यह पूछ लिया कि उसकी बेटी के साथ क्यों मारपीट की गई। पिता ने बताया कि उनके शिवम ने अचानक बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। घटना में उसने दो फायर किए हैं जो उनके घुटने के पास लगे हैं। पीडि़त पिता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।