google1b86b3abb3c98565.html

Katni rithi news रीठी थाना के गुढ़ा गांव कासैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबी 8 वर्षीय बालिका

कटनी। रीठी थाना के गुढ़ा गांव कासैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबी 8 वर्षीय बालिका पानी में डूब गई।
रीठी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में यह हादसा हुआ


कटनी। रीठी थाना के गुढ़ा गांव कासैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबी 8 वर्षीय बालिका पानी में डूब गई।
रीठी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में यह हादसा हुआ
पुलिस ने बताया कि गुढ़ा गांव निवासी सोनाक्षी पिता संतोष श्रीवास की मौत हो गई है। यह अपने घर की बाड़ी में बने सैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूब गई।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया मामले में परिजनों ने बताया है कि जब बहुत देर तक मासूम नहीं दिखी तो उसकी तलाश की गई। तब सैप्टिक टैंक के गड्ढे में उसकी चप्पल उतरारी दिखीं। इसके बाद उसे निकाल परिजन तुरंत जिला अस्पताल भागे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।