google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi News मुख्यमंत्री बड़गांव में हेलीपेड पर उतरते ही लाड़ली बहनों से मिलने पहुंचे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज यहां कटनी जिले के बड़गांव स्थित हेलीपेड में बड़ी ही गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ 109 पवित्र जल कलशों से लाड़ली बहनों ने अगवानी की


मुख्यमंत्री श्री चौहान की 109 जल कलशों से हुई आत्मीय अगवानी

पुष्प वर्षा कर लाड़ली बहनों ने किया स्वागत

कटनी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज यहां कटनी जिले के बड़गांव स्थित हेलीपेड में बड़ी ही गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ 109 पवित्र जल कलशों से लाड़ली बहनों ने अगवानी की और पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 109 गांवों से आईं ये बहनें दरअसल
पर ग्रामीण जल प्रदाय योजना पवई -2 की अनुपम सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार जताने जल कलश लेकर अपने -अपने गांवों से यहां पहुंचीं थीं।
लाड़ली बहनों से मिले आत्मीय प्रेम से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपेड से बाहर आते ही सीधे लाड़ली बहनों से मिलने पहुंच गए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया।इसके साथ ही बड़गांव का समूचा हेलीपेड परिसर गुरुवार को अपने लाड़ले भैया के प्रति बहनों के अनूठे और स्नेहिल भ्रातृत्व प्रेम का साक्षी बन गया।

बहनों ने मुख्यमंत्री से कहा -धन्यवाद भैया

  जहां बारिश के मौसम की उमस भरी गर्मी के बावजूद अपने लाड़ले भैया और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए बैठीं हजारों लाड़ली बहनें  यहां मुख्यमंत्री भैया को अपने बीच पाकर खुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं। बीच-बीच में रूक -रूक कर हुई रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।यहां मौजूद हर बहन मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलने आतुर थीं।
     मुख्यमंत्री  ने भी अपनी किसी लाड़ली बहन को निराश नहीं किया। उन्होंने पहुंचते ही सभी से प्रणाम किया। मुख्यमंत्री सभी बहनों से मिले, सिर पर हाथ रखकर लाड़ली बहनों को खुश रहने का आशीर्वाद दिया और घर परिवार का कुशलक्षेम भी पूछा। 
  बहनें,मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए आभार जता रहीं थीं । हाथों में "भैया जी को धन्यवाद .."लिखी तख्तियां लेकर लाड़ली बहनें मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहीं थीं। लाड़ली बहना सेना -धन्यवाद शिवराज भैया।किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष उपहार मिलने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। महात्मा गांधी नरेगा योजना  से हर हाथ में काम एवं काम के बदले में पूरा दाम। मुख्यमंत्री लाडली बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपए का उपहार।
       मुख्यमंत्री ने सभी से बात की और कहा-बहन खाते में पैसा आ गया ... चिंता मत करना ।अभी मिल रहे एक हजार रूपए को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रूपए तक करूंगा। लेकिन अपनी किसी भी बहन की आंखों में लाचारी और बेबसी के आंसू नहीं आने दूंगा। बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाना ही उनकी जिंदगी का मकसद है। कटनी की श्रीमती सुशीला दाहिया और रीठी की आशा सिंह के सिर पर मुख्यमंत्री ने हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने रीठी की तरूण बाई और बड़गांव की कमली बाई  से हालचाल पूछा।

                   *हेलीपैड पर ये रहे मौजूद  *

हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वित्त , वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक, सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा का भी बड़गांव आगमन हुआ। हेलीपैड पर विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय ,के डी ए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी,जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन , पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा,कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।