google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi news वसुधाफाल घूमने गया कटनी का युवक डूबा

रीठी थाना अंतर्गत वसुधा फाल में एक कटनी से अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक डूब गया।

कटनी। रीठी थाना अंतर्गत वसुधा फाल में एक कटनी से अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक डूब गया। रीठी थाना पुलिस के अनुसार अनुज साकेत पिता राम प्रसाद साकेत (20) निवासी हॉउसिंग बोर्ड इंदिरा ज्योति कॉलोनी माधवनगर अपने साथियों के पिकनिक मनाने गया था। पुलिस ने बताया कि यहां पर काफी उंचाई से पानी गिरता है। नीचे खड़े होकर यह इसे देख रहे थे। इसी दौरान  किनारे के काई लगे पत्थर में युवक का पैर फिसल गया और गहराई में चला गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। आपदा प्रबंधन दल युवक को ढूंडने रेस्क्यू करने पहुंचा लेकिन आज युवक को नहीं ढूंडा जा सका।  

You may have missed