google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi news सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे एक वृद्ध को पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसा। हादसे में वृद्ध घायल हो गए।

   

गुरुवार को रीठी वायपास पर सुबह लगभग दस बजे की घटना, लापरवाह पिकअप चालक ने मारी जोरदार टक्कर  

कटनी, रीठी। मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे एक वृद्ध को पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसा। हादसे में वृद्ध घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पिकअप वाहन का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डांग निवासी बालचंद जैन गुरुवार की सुबह किसी काम से रीठी मुख्यालय आए हुए थे और काम निपटाकर पुन: अपनी टीव्हीएस एक्सल गाड़ी में सवार होकर गांव डांग की जा रहे थे। बालचंद जैसे रीठी के डांग चौराहे स्थित बायपास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार आ रहे पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीए 5981 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वृद्ध बालचंद जैन को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों द्वारा गहन चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बालचंद जैन की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें कटनी से जबलपुर रेफर किया गया था। जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान बालचंद ने जबलपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। रीठी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पिकअप वाहन चालक पर मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए उक्त पिकअप वाहन की तलाश कर रही है। रीठी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।