Katni rithi news : कटनी के जुआड़ी रीठी के देवगांव के पास बिछाए ने बिसात, 86 हजार जब्त
कटनी। रीठी थाना अंतर्गत अलोनी नदी देवगांव के पास पंप हाउस के पास संचालित जुआ फड़ संचालित हो रहा था।इसमें लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।
कटनी। रीठी थाना अंतर्गत अलोनी नदी देवगांव के पास पंप हाउस के पास संचालित जुआ फड़ संचालित हो रहा था।इसमें लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।इस संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी रीठी पुलिस ने बताया कि एसपी कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे, अतिररिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी उमराव सिह के मार्ग दर्शन में दीवाली त्यौहार के चलते रीठी थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जुआ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित गया था। इसी तारतम्य में 1 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन को थाना रीठी क्षेत्र के आलोनी नदी देवगांव के पास कुछ लोगो द्वारा रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा को सायबर टीग के साथ मिलकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा सायबर टीम कटनी के साथ मिलकर अलोनी नदी देवगांव के पास रोड किनारे पंप हाउस के पास दबिश दी गई। जहाँ 7 लोगो सजल कछवाहा, सचिन यादव, नसीम, मो. समीम, बलराम तनोजिया, अंकुर शुक्ला, विक्रम रैकवार सभी निवासी कटनी को जुआ खेलते पकडा गया। इनके फड एवं पास से कुल 86 हजार रुपये की नगदी जप्ती की गई। आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।