Katni rithi news:देवी फाटक पर बना रहे ओवर ब्रिज के पास लगी क्रेन मशीन कार के ऊपर गिरी
कटनी।कुंडलपुर से लौट रहे जैन परिवार की कार के क्रेन गिर गई। रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक पर हादसा हुआ।कटनी कुंडलपुर से दर्शन करके घर वापस कटनी लौट रहा था।
कुंडलपुर से दर्शन करके वापस आ रहे थे घर कटनी, दो लोग घायल
कटनी।कुंडलपुर से लौट रहे जैन परिवार की कार के क्रेन गिर गई। रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक पर हादसा हुआ।
कटनी कुंडलपुर से दर्शन करके घर वापस कटनी लौट रहा था। हादसा शनिवार देर शाम लगभग 4:30 बजे हुआ जब जैन परिवार की कार रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक के समीप से होकर गुजर रही थी इसी दौरान रेलवे साइट पर काम में लगी क्रेन पलट कर कार के ऊपर गिर गई। हादसे में कार सवार जैन परिवार घायल हुआ है रीठी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार के ऊपर गिरी क्रेन को हटवाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।घायल सुनील जैन हरसिता जैन बाकी अन्य लोग सुरक्षित है जतिन जैन दीप्ति जैन हुए है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रीठी पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ जैन परिवार कटनी निवासी है फिलहाल परिवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं प्रारंभिक तौर पर घायलों का इलाज कराते हुए क्रेन को हटवाकर आवागमन प्रारंभ कराया गया है। क्रेन गिरने से जैन परिवार की कार्यक्रम एमपी 13 जेडएल 5748 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।