google1b86b3abb3c98565.html

Katni rithi news खेलते-खेलते गड्ढे में समा गए दो मासूम, मौत

खेलते-खेलते  दो मासूम गहरे गड्ढे में समा गए। रीठी के परेबागार में हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। अपनी माता पिता की यह मासूम दो ही संतान थे।


रीठी के डांग  गांव के परेबागार में हादसा
कटनी। खेलते-खेलते  दो मासूम गहरे गड्ढे में समा गए। रीठी के परेबागार में हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। अपनी माता पिता की यह मासूम दो ही संतान थे। घटना के बाद माता-पिता बेसुध हो गए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीए करवाया है।  
 गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से छोटे-छोटे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परेबागार निवासी सलमान शाह का तीन वर्षीय पुत्र मोहित शाह व दो वर्षीय नोहित शाह दोनों सगे भाई थे। सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रीठी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  
 पिता रीठी बाजार, मां लकड़ी एकत्र करने गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब माता पिता लौटे तो बच्चे दिखाई नहीं दिए। दोनों ने आसपास पूछताछ की लेकिन जानकारी नहीं लगी तो बस्ती के लोगों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार घर से करीब 20 फीट दूर बच्चों के पैरों के निशान बने देखकर लोग गढ्ढे तक पहुंचे और उसमें खोजबीन शुरू की तो बच्चे उस गहरे गड्ढे में मिल गए। बच्चों को निकालकर मातापिता रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जिस गड्ढे में मासूम डूबे हैं। वह पहले सूखा गड्ढा था। बीते मंगलवार की शाम को रीठी क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई करीब एक घंटे की बारिश से गड्ढे व खदानों में पानी भर गया था। इसी बारिश के पानी से उक्त गहरे गड्ढा में पानी भर गया। इसमें मामसू डूब गए।