google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi News गमगीन माहौल में हुआ मां बेटे का अंतिम संस्कार

कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत लालपुरा गांव में रविवार शाम हुई घटना में मां बेटे की मौत के बाद सोमवार को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

कटनी। रीठी। कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत लालपुरा गांव में रविवार शाम हुई घटना में मां बेटे की मौत के बाद सोमवार को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
बच्चे के भूखे होने पर मां उसे दूध पिलाकर खेत में लगे महुआ के पेड़ के नीचे चटाई बिछाकर आराम कर रही थी। इसी दौरान अचानक विशालकाय महुआ की एक डाल पेड़ से टूटकर मां-बेटे के ऊपर गिर गई थी। डाल जबतक हटाई गई मां और बच्चे ने दम तोड़ दिया। 
ग्राम लालपुरा निवासी धनीराम आदिवासी की 22 वर्षीय पत्नी सनतिया बाई आदिवासी अपने आठ माह के दुध मुंहे बेटे दीपक को साथ लेकर छोटे खेत में धान की फसल की तकाई कर रही थी।मृत महिला का परिवार मजदूरी पर ही आश्रित है और थोड़ी सी जमीन को बोकर ही उससे गुजारा करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को अपने कब्जे में ले लेकर सोमवार को रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां और बेटे का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

You may have missed