google1b86b3abb3c98565.html

Katni rithi news:नवजात शिशु के रोने की आवाज से चौंक कर ठिठक कर‌ रुक गए मार्निंग वाक पर आए लोग

कटनी। अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे नवजात शिशु के रोने की आवाज ने मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को चौका दिया। जब वह सभी रोने की आवाज की दिशा में पहुंचे तो वहां पर एक करीब तीन माह का नवजात रो रहा था। मामला रीठी थाना अंतर्गत रीठी बाईपास डांग तिराहे के पास शनिवार सुबह का है।  

रीठी बाईपास डांग तिराहे के पास कंबल में लिपटा 3 माह का शिशु


कटनी। अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे नवजात शिशु के रोने की आवाज ने मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को चौका दिया। जब वह सभी रोने की आवाज की दिशा में पहुंचे तो वहां पर एक करीब तीन माह का नवजात रो रहा था। मामला रीठी थाना अंतर्गत रीठी बाईपास डांग तिराहे के पास शनिवार सुबह का है।  
 रहवासियों ने देखा कि यहां पर यह नवजात कंबल में लिपटा पड़ा था। पहले तो उन्हें लगा कि उसकी मां आसपास हो सकती है लेकिन जब काफी देर तक कोई नहीं आया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से बच्चे को रीठी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  नागरिकों ने बताया कि डायल 100 को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।  इसके बाद बच्चे को  को अस्पताल लाया गया। यहां पर उसे भर्ती कराया गया है। यहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया।
तरह की चर्चाएं
वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। लोग यह जानने के प्रयास में जुटे हैं कि आखिर किसने अपने छोटे से मासूम को झाडिय़ों में किन मजबूरियों के तहत फेंक दिया। 

You may have missed