google1b86b3abb3c98565.html

katni road accident : जीजा के साथ बाइक पर जा रही साली सड़क हादसे में मौत

कटनी में एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। युवती कटनी में आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में उसकी जान चली गई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कटनी से कैमोर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने झुकेही के पास टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार युवक की साली की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कटनी में रहने वाले सुरमा कैमोर निवासी सोमवार की रात पत्नी ललिता और साली मंजू विश्वकर्मा को बाइक में लेकर अपने गांव एक तिलक समारोह में शामिल होने निकला था।

कटनी सिटी.काम। कटनी में एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। युवती कटनी में आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में उसकी जान चली गई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कटनी से कैमोर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने झुकेही के पास टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार युवक की साली की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कटनी में रहने वाले सुरमा कैमोर निवासी सोमवार की रात पत्नी ललिता और साली मंजू विश्वकर्मा को बाइक में लेकर अपने गांव एक तिलक समारोह में शामिल होने निकला था। जैसे ही रात में उनका वाहन झुकेही मोड़ के पास पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग निकला।
दुर्घटना में बाइक सवार तीनों को चोट आई, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने मंजू विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं ललिता को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है और कमलेश को भी मामूली चोट आई हैं। मंजू कटनी में अपनी बहन के यहां रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंजू कटनी में आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस मामले की जांच में लगी है ताकि हादसे के कारणों को पता लगाया जा सके।

You may have missed