Katni road accident news कैलवारा के पास हादसा महिला की मौत, दो की हालत गंभीर
Katni news कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर,एनएच 30 पर हुआ हादसा

कटनी। कुठला क्षेत्र के कैलवारा कला गांव के पास एनएच 30 पर हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामलों का जांच में लिया है। यह हादसा बुधवार शाम करीब आठ बजे हुआ। कुठला पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार एक कार ने मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार कटनी से कैलवारा की ओर जा रहे थे। इस हादसे में मंजो बाई चौधरी(38) निवासी ग्राम सतवारा बड़वारा की मौत हो गई व दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सुखीलाल चौधरी और विनोद पटेल खिरहनी के रूप में हुई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
