google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News: संतनगर क्षेत्र में महिला से पांच से अधिक की धोखाधड़ी

कटनी। कटनी के संतनगर में एक महिला धोखाधड़ी में का शिकार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले में की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि मीमांशा मिश्रा (27) निवासी आधारकाप शंभू टाकीज के पास संतनगर आधारकाप कटनी के खाते से अज्ञात आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत मामला कायम करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया कि मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से ठग महिला के संपर्क में आया था। मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस टेली ग्राम एप में ठग ने चंगुल में फंसाया। इसके बाद 16 नवंबर और 17 नवंबर को महिला के खाते से 5 लाख 44 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कहा गया कि वह अपने रुपये इन्वेस्टमेंट कर रही हैं। महिला क्वाइन के नाम पर एक हजार रुपये जमा करती थी तो उसके 13 सौ रुपये होने को कहा गया था। जब तय समय में राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई तो वह पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई।मामले में आरोपी की जांच साईबर सेल कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सायबर सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जल्द ही कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

You may have missed