google1b86b3abb3c98565.html

Katni School News : जेपीवी डीएवी के विद्यार्थियों का हुआ शैक्षणिक भ्रमण

जेपीवी डीएवी स्कूल के कक्षा नर्सरी से यूकेजी के लगभग 90 बच्चों के दल को लेकर उनकी इंचार्ज शिक्षिका ज्योति गौर एवं सहायक शिक्षकों में श्रीमती अंजली श्रीवास्तव एवं दीपकांता पासी तथा सोनल थारवानी जागृति पार्क गये । वहां बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाये गए साथ ही नेचर वाक करवाया गया।

जेपीवी डीएवी स्कूल के कक्षा नर्सरी से यूकेजी के लगभग 90 बच्चों के दल को लेकर उनकी इंचार्ज शिक्षिका ज्योति गौर एवं सहायक शिक्षकों में श्रीमती अंजली श्रीवास्तव एवं दीपकांता पासी तथा सोनल थारवानी जागृति पार्क गये । वहां बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाये गए साथ ही नेचर वाक करवाया गया। प्रातः 10:00 बजे बच्चों ने प्रस्थान किया एवं 2:00 बजे तक उन्होंने इस  पिकनिक का आनंद उठाया ।

कटनी सिटी.काम।जेपीवी डीएवी स्कूल के कक्षा नर्सरी से यूकेजी के लगभग 90 बच्चों के दल को लेकर उनकी इंचार्ज शिक्षिका ज्योति गौर एवं सहायक शिक्षकों में श्रीमती अंजली श्रीवास्तव एवं दीपकांता पासी तथा सोनल थारवानी जागृति पार्क गये । वहां बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल खिलवाये गए साथ ही नेचर वाक करवाया गया। प्रातः 10:00 बजे बच्चों ने प्रस्थान किया एवं 2:00 बजे तक उन्होंने इस पिकनिक का आनंद उठाया ।इसी क्रम में कल कक्षा प्रथम व द्वितीय के लगभग 200 बच्चे जागृति पार्क शैक्षणिक भ्रमण हेतु जाएंगे ।
कोरोना काल की विभीषिका के बाद बच्चों को इस तरह पिकनिक में जाना और प्राकृतिक आनंद लेना बहुत ही अच्छा लगा बच्चे अत्यंत प्रसन्न थे ।प्राचार्य श्री एसके सिन्हा ने बच्चों को बहुत बधाइयां दी बच्चों ने वहां भोज का आनंद भी उठाया।