Katni sex racket: सेक्स रैकेट में रैकेट मामले में दो आरक्षक निलंबित
सेक्स रैकेट मामले में दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया। मामले में बवाल मचने के बाद मामले की जांच जारी थी। रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत लखेरा के एक मकान में तथाकथित सेक्स रैकेट के मामले को लेकर शनिवार को जमकर बवाल मचा था।
कटनी। सेक्स रैकेट मामले में दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया। मामले में बवाल मचने के बाद मामले की जांच जारी थी। रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत लखेरा के एक मकान में तथाकथित सेक्स रैकेट के मामले को लेकर शनिवार को जमकर बवाल मचा था। दरअसल शाम 4 बजे के बाद सोशल मीडिया में जैसे ही यह जानकारी आई थी। मामले में नया मोड़ तब सामने आया, जब रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की पुलिस इस मामले में जांच या फिर किसी तरह की कार्यवाही से अंजान थी। खाकी और मुखबिरों का पता लगाने में पुलिस ने ताकत झोंक दी। सीसीटीव्ही के माध्यम से लखेरा के उस जगह से दो पुलिसकर्मी वर्दी में निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक पुरुष पुलिस कर्मी जहां बाइक से तो दूसरी महिला पुलिस कर्मी मोपेड से यहां से लौटते हुए दिखाई दे रही है। सीएसपी ने मामले की जांच करते रिपोर्ट पेश की। इसके बाद में मामले में माधवनगर थाने में पदस्थ धर्मा चौधरी और विपिन चौधरी को निलंबित कर दिया गया। सीएसएसपी ने सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों की परेड भी करवाई थी।
बताया जाता है कि यहां पर जब मुखबिर और दो पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंचे तो कमरे के अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए। उक्त क्षेत्र रंगनाथ नगर थाना का रहा। इसलिए कार्यवाही करने का अधिकार भी इसी क्षेत्र को रहा, लेकिन मुखबिरों ने दूसरे थाने की पुलिस को सूचना दी और दूसरे थाने के दो पुलिसकर्मी बगैर बताए अधिकारियों और रंगनाथ नगर थाना को यहां पर कार्यवाही करने के लिए पहुंच गए।
उक्त जगह पर सीसीटीव्ही भी लगी हुई थी। देर शाम पुलिस ने फुटेज खंगाले। फुटेज ने कई राज खोल दिए।