Katni sleemnabad news : युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत युवक की सनसनी खेज हत्या कर शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। वहीं हत्या की यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत युवक की सनसनी खेज हत्या कर शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। वहीं हत्या की यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।
जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह तलैया के पास एक अर्धनग्न युवक की रक्त रंजित अधजला शव मिला। इस घटना की जानकरा लगते ही यहां लोगों का हुजूम लग गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि स्लीमनाबाद के शासकीय अस्पताल के पास मौजूद तलैया मरघटाई के समीप शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खून से लथपथ एक युवक की अर्धनग्न लाश देखी थी। युवक का सिर पत्थर से कुचला लग रहा है।
पुलिस ने बताया कि यहां पर पहले से कचरे का ढेर था। इस कचरे में शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। मौके पर खून में सना पत्थर मिला है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्थर पटक कर हत्या की गई होगी। पुलिस ने बताया कि यह अभी सिर्फ आशंका है। मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। घटना के बाद मौके पर एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के एफएसएल टीम पहुंची।
नहीं हो पाई शिनाख्ती
मामले में शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। इसके लिए पड़ोसी थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट देखी जा रही है। हत्या के मामले का खुलासा शिनाख्त के बाद ही हो पाएगा।शव की शिनाख्ती होती है मामले के संबंध में जानकारी मिलेगी और हत्या का खुलासा हो पाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।