Katni Sleemnabad news मालवाहक ऑटो ने मोपेड चालक को कुचला, मौत
कटनी। स्लीमनाबाद थाना के बायपास में बुधवार की दोपहर को मोपेड चालक को मालवाहक ने टक्कर मार दी। वह अपने वाहन से जब घर की ओर वापस लौट रहा था। हाईवे पर कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे माल वाहक मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि ओजस ढाबा के पास छकौड़ी लाल यादव उर्फ पंडा पिता छोटेलाल यादव उम्र 68 वर्ष जब अपनी मोपेड एमपी 21 एमक्यू 6835 से घर वापस आ रहे थे कि कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 7892 के चालक में लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में मोपेड चालक लगभग 20 फीट दूर जा गिरा। घटना के वाहन चालक वाहन सहित घटना स्तर से फरार हो गया। पुलिस और ग्रामीण जनों की मदद से उसे 5 किलोमीटर दूर छपरा के आगे जाकर पकड़ा गया।