google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad nइलाज करवाने जा रहे प्रौढ़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत

कटनी। अपना इलाज करवाने जा रहे बंधी स्टेशन निवासी एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर दोपहर के समय  मोपेड में सवार व्यक्ति अपना इलाज कराने तेवरी जा रहा था।

 स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में हुए हादसा


कटनी। अपना इलाज करवाने जा रहे बंधी स्टेशन निवासी एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर दोपहर के समय  मोपेड में सवार व्यक्ति अपना इलाज कराने तेवरी जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने  उसे टक्कर मार दी।  इसमेें  लल्लू पटेल पिता बैसाखू पटेल (58) निवासी ग्राम बंधी स्टेशन की मौत हो गई।  उसके मोपेड वाहन क्रमांक  एमपी 20 जेड के 4775 को भेड़ा टेक के पास जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर रूप से घायल होने के अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में  मौत हो गई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

You may have missed