google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad News चपोहला गांव में तालाब डूबने से किशोर की मौत  जिले की आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव

स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भूला के आश्रित गांव चपोहला में किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आपदा प्रबंधन की टीम ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को निकाला।

कटनी । स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भूला के आश्रित गांव चपोहला में किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आपदा प्रबंधन की टीम ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को निकाला।  पुलिस ने बताया कि शिवम सिंह पिता अशोक सिंह गौड़ (15) की तालाब में नहाते के वक्त डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां पर करीब पांच लड़के तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान एक बालक तालाब में गहरे में चले जाने के कारण डूब गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बालक को ढूंडने का प्रयास किया लेकिन बालक नहीं मिला। इसके बाद इसकी सूचना स्लीमनाबाद थाना में दी गई। टीआई विपिन सिंह अपने मौके पर स्टॉफ के साथ पहुंचे जब बालक नहीं मिला तो रात में करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड राजेश शर्मा को सूचना दी गई। उन्होंने एसडीआरएफ के आठ जवानों को सुबह सात बजे जिले से रवाना किया। इसके बाद किशोर के शव को ढूंडने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब एक घंटे तक सर्चिंग के बाद युवक का शव करीब 10 बजे निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने कांटा डाला जिसमें फंसकर बाहर आ गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।