google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad news स्लीमनाबाद बायपास में मोटरसाइकिल सवार युवक की कार की टक्कर से मौत, एक गंभीर

स्लीमनाबाद बायपास में कार और बाइक में जोरदार भिंड़त होने से उमरियापान के बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जीवित अवस्था का फोटो
कटनी। स्लीमनाबाद बायपास में कार और बाइक में जोरदार भिंड़त होने से उमरियापान के बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।जानकारी उमरियापान पहुंचते ही नगर सहित समाज में शोक व्याप्त हो गया तो वहीं परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्लीमनाबाद पुलिस दी।
जानकारी अनुसार उमरियापान निवासी 42 वर्षीय मनोज सोनी और 45 वर्षीय नंदकिशोर(नंदू) पिता टिल्लू चौरसिया शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे उमरियापान से स्लीमनाबाद के समीप भेड़ा गांव पान बरेजा के उपयोग में आने वाली करची लेने रवाना हुए थे। जैसे ही स्लीमनाबाद बायपास पहुंचे तो कटनी की ओर से आ रही कार क्रमांक एमएच 12 टीएन 7172 कार सवार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इसमें 45 वर्षीय नंदकिशोर नंदू पिता टिल्लू चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 42 वर्षीय मनोज सोनी के पैर में गंभीर चोट आईं इसके कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना सुबह साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज सोनी को शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। कार चालक घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। जबकि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

You may have missed