Katni sleemnabad news तेवरी के पास पलट गई कार, तीन लोग हो गए घायल
स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत तेवरी के पास एक कार का अगला टायर फट जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्लीमनाबाद के तेवरी के पास हादसा
कटनी। स्लीमनाबाद के तेवरी के पास कार पलट गई। इसएक कार का अगला टायर फट जाने की वजह से अनियंत्रित हुई।जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति अमित सिंह, शुभम सिंह मोना सिंह निवासी जबलपुर बुढ़ागर बताए जा रहे । घायलों को राहगीरों की मदद से कटनी जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। यह कार से जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे थे।