google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad news : डोंगरिया मोड़ पर अनियंत्रित हुई कार, हादसा टला

स्लीमनाबाद थाना के पास डोंगरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सडक़ के बगल में संचालित होने वाले होटल में घुसते बची। शाम करीब साढ़े सात बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब होटल भीड़भाड़ थी।


कटनी। स्लीमनाबाद थाना के पास डोंगरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सडक़ के बगल में संचालित होने वाले होटल में घुसते बची। शाम करीब साढ़े सात बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब होटल भीड़भाड़ थी।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े सात बजे पर एक कार अनियंत्रित होकर एक छोटे गड्ढे में समाती हुए खंभे से टकरा गई। इस घटना के बाद हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 21जेड 7066 बहुत तेज रफ्तार में थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची कार को जब्त कर स्लीमनाबाद थाने में खड़ा करवाया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यदि गड्ढा और पत्थर नहीं होता तो यह कार सामने संचालित हो रहे होटल में घुस जाती। पहले रुक जाने से हादसा टल गया।

You may have missed