Katni sleemnabad news : दीवाली की मध्य रात हुई हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब
कटनी।दीवाली की मध्य रात हुई हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच रही है। पुलिस अभी इसकी विवेचना कर रही है लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। परिजनों से जब इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी चाही गई तो उन्होंने सिर्फ मृतक का नाम संदीप यादव बताया है।
कटनी।दीवाली की मध्य रात हुई हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच रही है। पुलिस अभी इसकी विवेचना कर रही है लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। परिजनों से जब इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी चाही गई तो उन्होंने सिर्फ मृतक का नाम संदीप यादव बताया है। परिजनों की ओर से मृतक के पिता, भाई व पत्नी को भी लाई है। परिजनों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या का कारणों को समझा जा रहा है।पुलिस ने बताया कि घटना की रात कुछ स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए थे। इसमें कुछ व्यक्ति संदेहास्पद लगे। इन्होंने मामले की जानकारी दी है। जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ व जौनपुर में मृतक के परिजनों तक पहुंची। इसके बाद घटना के संबंध में जानकारी देकर परिजन थाने बुलाया गए। इससे पहले दीपावली की मध्य रात्रि स्लीमनाबाद में हुए हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही पुलिस करेगी। हत्या के दिन 5 दिनों बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने उत्तरप्रदेश में मृतक के घर पहुंचकर की। इस दौरान परिजनों से जानकारी ली गई। यहां घटना के संबंध में एसडीओपी अखिलेश गौर व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं। संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।