google1b86b3abb3c98565.html

katni sleemnabad news: 29 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा

0

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने मवेशियों से एक ट्रक पर कार्रवाई की है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है पुलिस ने बताया  िक सूचना प्राप्त हुई थी कि पीरबाबा बायपास से  ट्रक क्र. एम एच 40 सीटी 0115 स्लीमनाबाद तरफ आ रहा है।

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने मवेशियों से एक ट्रक पर कार्रवाई की है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है पुलिस ने बताया  िक सूचना प्राप्त हुई थी कि पीरबाबा बायपास से  ट्रक क्र. एम एच 40 सीटी 0115 स्लीमनाबाद तरफ आ रहा है। सूचना के बाद एसपी अभिजीत रंजन, डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने ट्रक में बेरहमी से भरे गए 29 नग बैल सहित ट्रक जब्त किए।  आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ, गौवंश वध प्रतिषेध 2012 धारा 4,6,9, मप्र कृषि पशु संरक्षण अधि. 1959 धारा 4,6, एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 व आवश्यक वस्तू अधिनियम 1955 धारा 3/7 का घटित करने पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *