google1b86b3abb3c98565.html

Katni slmnabad news : स्लीमनाबाद के खिरसारू में ट्रेक्टर पलटने से बड़वरा के माल्हन निवासी युवक की मौत

स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेक्टर पलटने के बाद मौत हो गई। युवक ट्रेक्टर लेकर गांव की सडक़ से आ रहा था। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेक्टर पलटने के बाद मौत हो गई। युवक ट्रेक्टर लेकर गांव की सडक़ से आ रहा था। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।  
यह हादसा सैलारपुर पंचायत के खिरसारू गांव के पास हुई।  युवक खाली ट्रेक्टर लेकर खिरसारू गांव सैलारपुर की तरफ आ रहा था। स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने  बताया कि युवक ने गड्ढे की वजह से ट्रैक्टर मोड़ा था लेकिन इसी दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वजह से ट्रेक्टर चालक युवक सुनील पिता प्रहलाद आदिवासी(25) निवासी माल्हन थाना बड़वारा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा  लेकिन तबतक युवक की मौत हो गई थी।  पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।