Katni umariya pan news : में घुसा ट्रक, बाल बाल बचा परिवार
उमरियापान से खितौला रोड पर पचपेढी में बीती रात बेलगाम ट्रक क्रमांक MP13 ZC 9513 सडक किनारे लगे
कटनी उमरियापान- उमरियापान से खितौला रोड पर पचपेढी में बीती रात बेलगाम ट्रक क्रमांक MP13 ZC 9513 सडक किनारे लगे बिजली पोल को तोडते हुए सुखदेव बर्मन के घर में जा घुस गया। जिससे घर का छज्जा क्षतिग्रस्त गया। विधुत पोल टूटने से आसपास घरों की विधुत लाइनें भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद बिजली बंद होने से पूरे पचपेढी में अंधेरा छा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रात करीब तीन बजे ट्रक को निकाला गया।