Katni umariyapan news तालाब में डूबने से युवक की मौत, गोताखोर टीम ने निकाला शव
थाना अंतर्गत ग्राम जिर्री स्थित तालाब में नहाते वक्त पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिर्री निवासी शिवपाल सिंह ठाकुर पिता छोटे लाल उम्र 45 वर्ष मंगलवार की सुबह लगभग साढे 9 बजे गांव के ही तालाब में नहाने गया था
उमरियापान- थाना अंतर्गत ग्राम जिर्री स्थित तालाब में नहाते वक्त पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिर्री निवासी शिवपाल सिंह ठाकुर पिता छोटे लाल उम्र 45 वर्ष मंगलवार की सुबह लगभग साढे 9 बजे गांव के ही तालाब में नहाने गया था। पैर फिसल जाने के कारण तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी लगते ढीमरखेडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो कटनी से गोताखोर टीम को बुलवाया गया। टीम की कडी मशक्कत के बाद शाम करीब 5 बजे तालाब से शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा।