Katni umariyapan New: बरगी दाईं दट नहर में पानी में उतरता मिला बालक
उमरियापान। ग्राम खाम्हा में शनिवार को नहर में डूबे 15 वर्षीय बालक का रविवार को सुबह पानी में उतरता हुआ शव मिला । पुलिस ने बताया मृतक बलराम पिता कमलेश भटवार 15 वर्ष जो घर से बिना बताए चला गया था।
उमरियापान। ग्राम खाम्हा में शनिवार को नहर में डूबे 15 वर्षीय बालक का रविवार को सुबह पानी में उतरता हुआ शव मिला । पुलिस ने बताया मृतक बलराम पिता कमलेश भटवार 15 वर्ष जो घर से बिना बताए चला गया था। जिसको घर वालों ने बहुत ढूढ़ने का प्रयास किया। बाद में उसके पहने हुए कपड़े मिले। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। कटनी से गोताखोरों को भी सुचना दी गई। रात हो जाने के कारण गोताखोर नहीं आ सके। वहीं सुबह पता चला कि एक शव नहर में उतरता हुआ दिख रहा है। इसको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवा कर देखा गया तो शव की शिनाख्त लापता बालक के रूप में हुई। पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।