google1b86b3abb3c98565.html

कटनी : रेत से भरा बेलगाम ट्रक पलटा, तीन बाइकें चकनाचूर—बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

0

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है

बड़वारा (कटनी), 10 दिसंबर। विलायतकला-स्लीमनाबाद मुख्य मार्ग पर पंसोखर गांव के पास बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चंदिया से सिहोरा की ओर जा रहा रेत से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक MP-20 ZZ 5363) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

ट्रक की ज़द में आकर किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं।गनीमत रही कि हादसे के ठीक समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

कैसे हुआ हादसा?

सुबह करीब 10 बजे सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को साइड देने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। भारी मात्रा में ओवरलोड रेत होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे सड़क किनारे पलट गया।

रेत दूर-दूर तक सड़क पर बिखर गई।पुलिस ने संभाला मोर्चासूचना मिलते ही बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

सबसे पहले जाम हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया, फिर क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटाने का कार्य शुरू किया गया।

टीआई के.के. पटेल ने बताया, “प्राथमिक जांच में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। जिन तीन मोटरसाइकिल मालिकों के वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

ट्रक चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

”ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed