Katni vijayraghavgarth news : काम करके लौट रहे युवक की सडक़ हादसे में चली गई जान
विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत अमेहटा गांव में ग्राम पंचायत के पास हुए सडक़ हादसें में एक युवक की जान चली गई। विगत देर शाम युवक रोज की तरह अमेहटा के निर्माणधीन प्लांट से काम करके वापस लौट रहा था।
विजयराघवगढ़ थाना के अमहेटा गांव में ग्राम पंचायत के पास हुआ हादसा
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत अमेहटा गांव में ग्राम पंचायत के पास हुए सडक़ हादसें में एक युवक की जान चली गई। विगत देर शाम युवक रोज की तरह अमेहटा के निर्माणधीन प्लांट से काम करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके घटना के बाद युवक महुआ के पेड़ के पास जा गिरा।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि घटना में सोनू पटेल पिता राम प्रसाद पटेल(23)निवासी सकरी विजयराघवगढ़ की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।