Katni vijayraghavgarth news संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
कटनी विजयराघवगढ़ के सिंघनपुरी वकीली रोड के पास मिला शव
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी ग्राम से वकीलीरोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में आज दोपहर विजयराघोगढ़ श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। सड़क किनारे लाश पड़ी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान मौजूद नहीं है। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे सूचना दी गई कि सिंघनपुरी से वकीलीरोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। इसके बाद तत्काल पुलिस वहां जा पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद यह पता चला कि मृत पड़ा 30 वर्षीय युवक उमरिया निवासी सुनील सेन है जोकि विजयराघवगढ़ स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं जिस स्थान पर उसका शव मिला वहां पर उसकी मोटरसाइकिल और बैग भी मिला है । बैग में पैसे नहीं मिले और ना ही उसके पर्स में जो की अपने आप में संदिग्ध नजर आता है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का शव परीक्षण कराया जा रहा है शव रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा