google1b86b3abb3c98565.html

Katni vijayraghvgarth news : घर में लगी आग, खाक हो गया गृहस्थी का सामान

विजयराघवगढ़ के खिरवा नं 1 में आग लगने का मामला सामने आया है।आग कच्चे मकान में लगी। इस हादसे में गृहस्थी का सामान खाक हो गया।

खिरवा नंबर एक गांव की घटना, पीड़ित ने थाने जाकर दी सूचना

कटनी। विजयराघवगढ़ के खिरवा नं 1 में आग लगने का मामला सामने आया है।आग कच्चे मकान में लगी। इस हादसे में गृहस्थी का सामान खाक हो गया। जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार प्रजापति(22) के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने आग बुझाने की कवायद प्रारंभ की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सकता तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। थाने पहुंचे पीड़ित राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि गेहूं, चावल, साइकिल सहित कपड़े व अन्य जरूरत का सामान जल गया है। घटना में गाय भी झुलस गई है।