Katni vijayraghavgarth news विजयराघवगढ़ नगर परिषद मे लगी आग दस्तावेज हुए राख
विजयराघवगढ़ नगर परिषद स्टाक रुम मे अग्यात कारणों से लगी आग दफ्तर खुलने से पूर्व आगजनी हुई।
कटनी।विजयराघवगढ़ नगर परिषद स्टाक रुम मे अग्यात कारणों से लगी आग दफ्तर खुलने से पूर्व आगजनी हुई। अंदाजा लगाया जा रहा है की आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी जिसमे सभी दस्तावेज जलकर राख हुए। सूचना की जानकारी लगते ही अधिकारी जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। दमकल की मदद से आग बुझाने मे सफलता मिली। तबतक आग ने अपना कार्य कर दिया। सभी दस्तावेज व सामग्री जल कर राख हो गयी। आग मे नगर परिषद की विद्युत सामग्री के साथ साथ सभी दस्तावेज जल चुके हैं नुकसान अधिक हुआ है।