Katni vijayraghvgarth news विजयराघवगढ़ कैमोर सड़क में पलटी से काबू कार चार घायल
विजयराघवगढ़ से कैमोर मार्ग पर एक वाहन को बचाते एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार क्रमांक एमपी20 सीएल 1677 में बैठे चार लोग घायल हो गए।
कटनी। विजयराघवगढ़ से कैमोर मार्ग पर एक वाहन को बचाते एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार क्रमांक एमपी20 सीएल 1677 में बैठे चार लोग घायल हो गए।इसमें कार चालक अंशु मलिक निवासी झर्रा टिकुरिया बताया गया है। इसके अलावा श्यामा बाई रैदास(55), वंदना रैदास(28), कुसमा बाई (60) सभी निवासी बरगावां कटनी के हैं। इसमें इनमें सभी को चोट आई है। वहीं श्यामा बाई के हाथ में ’यादा चोट आई हैं। यहां पर पलटे वाहन को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।