google1b86b3abb3c98565.html

Katni vijayraghvgarth news: दो मोटर साइकिलों में आमने सामने की भिडंत दो की मौत

0

कटनी। बीती दोपहर करीब तीन बजे कटनी विजयराघवगढ़ सडक़ मार्ग में सुंदर नगर जिजनौड़ी के पास हुए  दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़तं दो युवकों की मौत हो गई।


विजयराघवगढ़ कटनी सडक़ पर सुंदर नगर जिजनौड़ी के पास हादसा


 कटनी। बीती दोपहर करीब तीन बजे कटनी विजयराघवगढ़ सडक़ मार्ग में सुंदर नगर जिजनौड़ी के पास हुए  दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़तं दो युवकों की मौत हो गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार आशीष चौधरी (26) निवासी वार्ड नंबर चार कैमोर व  शनि बर्मन (25)पिता कुंदन निवासी कन्हवारा छैघरा निवासी कुठला की मोटर साइकिलें आपस में भिड़ गईं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनि कटनी से आ रहा था। वहीं अशीष कन्हवारा तरफ से आ रहे  था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। विजयराघवगढ़ अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इन सवारों के दो अन्य सवार भी बैठे थे जिन्हें कोई चोट नहीं आई है।

हादसे में युवक घायल


 कटनी। विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत गुड़ेहा पानी की टंकी के पास दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों मोटर साइकिल चालक सचिन पटेल निवासी पिपरियाकला व फूलचंद कोल निवासी गुड़ेहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विजयराघवगढ़ अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार एक  मोटर साइकिल चालक गुड़ेहा से पिपरा की ओर आ रहा था और एक मोटरसाइकिल चालक पिपरा से गुड़ेहा की ओर जा रहा था। यह दोनों मोटर साइकिल सवार मोड़ की वजह से एक दूसरे को देख नहीं पाए इस वजह से टकरा गए।  अचानक एक दूसरे को ना देख पाते हुए आमने सामने टकरा गए जब की दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक चालक की घुटने चोट लगी है। इस हादसे में  दो अन्य लोग घायल हैं। इन्हें आनन फानन लोगो की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल विजरावराघवगढ़ भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *