Katni vijayraghvgarth news बालिका की तालाब में डूबने से मौत विजयराघवगढ़
थाना अंतर्गत सिंघवारा गांव में मातम का माहौल कटनी। एक बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा विजयराघवगढ़ के सिंघवारा गांव में हुआ है। हादसे के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है। अपने ननिहाल आई 7 वर्षी बालिका की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालिका अमृता चौधरी पिता सीताराम चौधरी(7) निवासी परसवारा की ग्राम सिंघवारा की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान अन्य बच्चे भी विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत आम के पेड़ के नीचे बड़ा तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान नहाते-नहाते बालिका गहराई में चली गई। यहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई। घबराए बच्चे दौड़ते हुए परिजनों और ग्रामीणों के पास पहुंचे। भाग कर परिजन और ग्रामीण भी तालाब के पास पहुंचे लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। बच्ची के शव को निकाला गया। इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव परिजनों ने सौंप दिया है।