Katni vijayraghvgarth news: आकाशीय बिजली गिरने से घबराकर बेहोश हुए 11 लोग
कटनी।विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत पिपरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोग बेहोश गए। पिपरा में जो बेहोश उनके नाम अंजू बाई, सिया बाई, लक्ष्मी केवट, उर्मिला केवट, सुमित्रा केवट, मुन्नी बाई, रेखा चौधरी, उषा कोल, लक्ष्छी केवट सहित अन्य शामिल है
कटनी।विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत पिपरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोग बेहोश गए। पिपरा में जो बेहोश उनके नाम अंजू बाई, सिया बाई, लक्ष्मी केवट, उर्मिला केवट, सुमित्रा केवट, मुन्नी बाई, रेखा चौधरी, उषा कोल, लक्ष्छी केवट सहित अन्य शामिल है।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयराघवगढ़ पहुंचाया गया। इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे 11 लोगों में तीन हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी।
विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डाक्टर विनोद ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 11 लोग घबराकर बेहोश गए थे। वह सभी सुरक्षित हैं किसी के कोई चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं। पहले जरूर तीन की हालत गंभीर थी। वह बेहद डरे हुए थे।कलेक्टर दिलीप यादव ने सीएमओ को फोन लगाते हुए स्थिति की गंभीरता की जानकारी ली।