Katni vijayraghvgarth news : खेत की मेड़ पार कर रहे ट्रैक्टर से उचक कर गिरा बालक, मौत
खेत की मेड़ पार कर रहे ट्रैक्टर से उचक करबालक गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
विजयराघव के भिमपार गांव में हुआ हादसा
कटनी। खेत की मेड़ पार कर रहे ट्रैक्टर से उचक करबालक गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।पुलिस ने बताया विजयराघव थाना अंतर्गत भिमपार गांव में 10 वर्षीय बालक ट्रैक्टर से गिर गया । इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अमृतलाल पाल के खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी। वहां भिमपार के ही निवासी सुनील परौहा का पुत्र प्रभु परौहा भी था। जब गेहूं लोड करके ट्रैक्टर गांव की ओर जाने लगा तो प्रभु परौहा भी उसमें बैठ गया। जब ट्रैक्टर ट्राली खेत की मेड़ पार कर रही थी तभी बालक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्राली की चपेट में आ गया। बालक को तत्काल परिजन विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल ले कर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।