Katni vijayraghvgarth news: जल्द ही होना था पेट्रोलपंप का शुभारंभ बस की टक्कर ने छीन लीं सांसे
एजेंसी संचालक व व्यापारी की मौत

कटनी।एक व्यापारी का जल्द ही होना था पेट्रोलपंप का शुभारंभ बस की टक्कर ने उसकी सांसे छीन लीं।जानकारी के अनुसार टू व्हीलर एजेंसी संचालक संतोष ताम्रकार विजयराघवगढ़ में टू व्हीलर एजेंसी संचालक थे। उनके पेट्रोल पंप का दीवाली पर शुभारंभ होना था। इसी तैयारी के लिए वह कटनी आ रहे थे लेकिन यह हादसा हो गया।
घटना के बाद पूरे विजयराघवगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार कटनी विजयराघवगढ़ सडक़ के भैंसवाही मोड़ के पास सोमवार सुबह हुए सडक़ हादसे में एक 60 वर्षीय व्यापारी संतोष ताम्रकार की मौत हो गई। स्कूटी से विजयराघवगढ़ से कटनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें जिला अस्पताल कटनी लाया गया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और मामले की जांच में जुट गई है।
