Katni vijayraghvgarth news: कारीतलाई से विजयराघवगढ़ आए युवक की सडक़ हादसे में मौत
कटनी। अपने गांव का कारी तलाई से विजयराघवगढ़ आकर वापस लौट रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बरातीताल तालाब के सामने मैन रोड पर एक युवक की सडक़ मौत हुई है।
कटनी। अपने गांव का कारी तलाई से विजयराघवगढ़ आकर वापस लौट रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बरातीताल तालाब के सामने मैन रोड पर एक युवक की सडक़ मौत हुई है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस ने बताया कि रज्जन पिता रामखिलावन विश्वकर्मा(25) निवासी कारीतलाई को बीती रात में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से विजयराघवगढ़ आया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।