google1b86b3abb3c98565.html

Katni vilayatkala news स्कूल के अंदर छात्रा को सांप ने काटा  गंभीर हालत में छात्रा पहुंची जिला अस्पताल  

कटनी। बड़वारा क्षेत्र के विलायत कला में बाबू वनवासी स्कूल की छात्रा  को सांप ने काट लिया। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। स्कूल में सांप काटने की इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा लाया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पातल रेफर किया गया।  मामले में मिली जानकारी के अनुसार 11वीं की छात्रा अर्चना चौधरी रोज की तरह अपने स्कूल आई थी। इस दौरान वह स्कूल में बाउंड्री के अंदर ही लगे फूलों के पास गई थी। इसी दौरान उसे किसी अज्ञात जंतु ने डंस लिया। बड़वारा बीएमओ डॉ अनिल झामनानी ने बताया कि उसे शरीर में दो निशान थे। वह सर्प दंश जैसा ही था। बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी हालत बिगडऩे लगी थी इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर किया गया।  स्कूलों में साफ सफाई के नहीं इंतजाम  स्कूलों में साफ-सफाई के इंतजाम नहीं होने से स्कूली छात्रों को लगातार जीवजंतुओं का खतरा बना है। स्कूलों में प्रबंधन द्वारा पर्याप्त साफ-सफाई के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इससे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं।