google1b86b3abb3c98565.html

Katni weather: जिले में कई स्थानों पर ओले के साथ बारिश, फसलें तबाह

कटनी। जिले में आज 12फरवरी  भारी ओलावृष्टि होने से चारों तरफ तबाही जैसा मंजर नजर आने लगा। सुबह लगभग 4:30 बजे ओलावृष्टि होने से जहां कई वाहनों के शीशे फूट गए, घरों की खिड़कियां टूट गई वहीं किसान की फसल खेतों में तबाह हो गई। कटनी में ओलावृष्टि लगातार दो दिनों से हो रही है जिसके चलते फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ओलावृष्टि के कई घंटे बाद भी खेतों में ओले की मोटी परत फसल के ऊपर नजर आ रही है। ओला वृष्टि के कारण रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्य तौर पर चना, गेहूं, मसूर, राई, सहित इस सीजन में बोई जाने वाली सभी फसलों और साग सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है।  ओलावृष्टि के बाद फसलों के उत्पादन पर भी गहरा असर पड़ने की संभावना है। किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार को इस और ध्यान देते हुए किसानों को ओला पाला से राहत दिलाने के लिए मुआवजा दिलाना चाहिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर फसलों का जायजा लेने खेतों में सुबह से पहुंचे अफ़सर*

*कलेक्टर ने प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे प्रमाणिकता से करने के दिए निर्देश*

कटनी।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर जायजा लेने मंगलवार की सुबह से ही कृषि एवं राजस्व अमला खेतों में पहुंचा।

कलेक्टर  श्री प्रसाद ने कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त और प्रभावित फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे भी किसानों से मिलें और खेतों में जाकर क्षति का जायजा लें।

  इधर कलेक्टर के निर्देश के बाद  एस डी एम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया को स्लीमनाबाद और कूडन का निरीक्षण किया। विजयराघवगढ़ के तहसीलदार बी के मिश्रा ने ग्राम पंचायत गुड़गुड़ौहा में किसानों के साथ असामयिक वर्षा एवं ओलिवृष्टि से संभावित फसल क्षति का मौका मुआयना किया गया चने के साइज के ओले गिरे हैं हल्का- फुल्का  पानी गिरा है । लेकिन श्री मिश्रा को मौके पर देखने पर पता चला कि अभी तक फसल की कोई क्षति नहीं हुई है।
ग्राम पठरा बिजौरी और धरवारा भी सर्वे अमला पहुंचा जहां हल्की बारिश होने और फसलों को कोई नुकसान नहीं होने की जानकारी किसान भाइयों द्वारा दी गई।

*जब कलेक्टर ने मथुरा किसान को लगाया गले*

*कटनी।ग्राम जुझारी में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को  देखने पहुंचे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि  से  खराब हुई उनकी फसल की जानकारी देते हुए किसान मथुरा प्रसाद यादव खुद को सम्हाल नहीं सके और फफक -फफक कर रोने लगे। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने मथुरा को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन आपके साथ है, पूरी मदद की जायेगी,हौसला रखें* ।*