google1b86b3abb3c98565.html

Katni weather : अचानक खराब हुआ जिले का मौसम, बहोरीबंद में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

कटनी। बीती श्याम जिले का मौसम अचानक खराब हो गया। इस दौरान तेज चमक के साथ पूरे जिले में बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

कटनी। बीती शाम जिले का मौसम अचानक खराब हो गया। तेज चमक के साथ पूरे जिले में बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिले के बहोरीबंद में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई ‌।
बहोरीबंद थाना अंतर्गत बरखेड़ा गांव में यह हादसा हुआ। पुलिस ने मार्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बहोरीबंद थाना पुलिस ने बताया कि विगत शाम अचानक जिले का मौसम खराब हो गया। इसी दौरान बहोरीबंद के बडखेरा गांव के बंधवा हार में रामनाथ यादव पिता सरदन यादव (45) अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

शहर में हल्की बारिश

बीपी शाम कटनी शहर में भी हल्की बारिश हुई। वहीं तेज हवाएंभी चलीं। तेज तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

You may have missed