google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News गुलवारा बाइपास में मिला महिला का बंद बोरे में शव

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

कटनी।शहर से लगे बाईपास इलाके में एक महिला का शव प्लास्टिक की काले रंग की बोरे में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। लेकिन मामले में अभी तक कोई आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।
यह पूरा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी का है। यहां ग्राम गुलवारा में बायपास से 500 मीटर दूरी पर सुबह बोरे में बंद महिला राजीव गांधी वार्ड निवासी 47 बर्षीय राधा पति गोपी पटेल बताई जा रही है। यह 18 फरवरी से लापता थी। लोगों ने आज सुबह सड़क किनारे गड्ढे में प्लास्टिक के काले बोरे में एक महिला की शव देखा। जांच करते हुए पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो उसमें हरे रंग की साड़ी पहने एक लगभग 45 वर्षीय महिला की शव मिला ।महिला का शव पूरी तरह क्षतविक्षत अवस्था में पाया गया है। चोट के निशान के कारण महिला का चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका था। पुलिस के द्वारा जांच कराई जा रही है।प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा हैं, महिला कि लाश दो से तीन दिन पुरानी होने की आशंका है। महिला कि लाश मिलने की सूचना पर कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा, माधवनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई। महिला अपने घर से 18 फरवरी से लापता थी, जिसकी सूचना उसके परिजनों 22 फरवरी को कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच 23 फरवरी को महिला की लाश गुलवारा बायपास के पास मिली है।

एक बेटी एक बेटा है

जानकारी के अनुसार महिला की एक बेटी है जो छत्तीसगढ़ में शिक्षक का काम करती है। वहीं महिला का एक बेटा भी है लेकिन महिला के साथ नहीं रहता था। वह खेती किसानी से जुड़ा है।बेटी को जब घर पर मां के न होने की सूचना मिली थी तब वह घर आई थी। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ‌।