google1b86b3abb3c98565.html

Katni मामा को देखने जा रहे दशरमन के युवक की सड़क हादसे में मौत  

कटनी।  ढीमखेड़ा थाना क्षेत्र के दशरमन गांव में निवासी युवक मामा को देखने जा रहा था। मझगवां थाना क्षेत्र के सिंघुली मोड़ में युवक सड़क हादसे शिकार हो गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई।   जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे दशरमन निवासी देवेंद्र गर्ग की मोटर साइकिल को मझगवां थाना क्षेत्र के सिंघुली मोड़ में एक युवक ने टक्कर मार दी। इस घटना में युवक के साथ बैठे संदीप पटेल को भी चोट आईं लेकिन देवेंद्र के अधिक गंभीर घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। यहां चिक्तिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी सिहोरा पुलिस ने उनका सहयोग नहीं किया। कार्रवाई 2 बजे तक कंपलीट हो पाई।  घटना के बाद पूरे दशरमन गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक के पिता की कुछ दिन पहले ही मौत हुई है। मृतक अपने परिवार में मुखिया थे और उनके उनके तीन बेटे हैं।