KatniVijayraghavgarth news : पॉलिथीन में लिपटा मिला मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस
कैमोर थाना क्षेत्र के गांजर हर्रैया सडक़ के किनारे मिला चार वर्षीय बालक का शव
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के खैरहाई परसवारा निवासी एक चार वर्षीय बालक का शव सडक़ किनारे पॉलिथीन में लटका मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मासूम के गांव में मातम पसरा है। प्रथम दृष्टतया मामला हत्या का माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मासूम बुधवार की शाम को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है की विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहाई परसवारा निवासी नरेश बर्मन का 4 वर्षीय पुत्र अंशू बर्मन बुधवार की शाम को लापता हो गया था। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस पतासाजी कर रही थी, इसी दौरान बालक का शव कैमोर थानांतर्गत गांजर-हर्रैया मार्ग के किनारे पॉलिथीन में पैक मिली। मृतक के परिवार ने मातम पसरा हुआ है। पीएम रिपोर्ट आते ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।