Katnivijayraghvgarth news खेत में बने चौड़े कु्एं में मेंं डूबने से बालक की मौत
कटनी। पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गर्ई। वह अपनी मां के साथ खेत गया था। वहीं पर बकरी चरा रहे बालकों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान खेत में बने एक चौड़़े कुएं (इंदारा) में समा गया
कटनी। पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गर्ई। वह अपनी मां के साथ खेत गया था। वहीं पर बकरी चरा रहे बालकों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान खेत में बने एक चौड़़े कुएं (इंदारा) में समा गया। यह घटना विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत कारी तलाई गांव में हुई। यहां 8 वर्षीय बालक की कुंए में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि गांव के खेत में कुंए में लवकुश पिता भूरा आदिवासी (08) निवासी पिपरिया कला थाना बरही की मौत हो गई। विजयराघवगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार बालक की मां पिछले कुछ दिनों से अपने भाई के यहां कारी तलाई में थी। उसका पिता कहीं बाहर काम करने गया था। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है